गिरडीह, दिसम्बर 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। स्कूलों में शिक्षकों की कमी व अन्य समस्याओं पर पूर्व विधायक विनोद सिंह ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी वसीम अहमद से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की कमी पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिस स्कूल में पहले से तीन चार शिक्षक थे। अब वे नई जगह बहाली के बाद चले गए। वहां शिक्षकों की कमी हो गई है। उन्होंने बताया कि अभी लगभग 900 शिक्षकों की बहाली हुई है, लेकिन उसमें कई पारा शिक्षक भी थे। वे जिस स्कूल में पढ़ा रहे थे। अब वह दूसरे जगह ज्वाइन कर लिए है। जिससे पहले वाली स्थिति छात्रों के बीच दिखाई दे रही है। पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि हाई स्कूल के लिए शिक्षक की परीक्षा जल्द होगी तो हाई स्कूल की समस्या खत्म हो जाएगी। कहा कि महिला शिक्षक और दिव्यांग शिक्षक को उनके ही प्रखंड में ज्वाइनिंग मिली है, ...