गिरडीह, सितम्बर 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह पटेल नगर के रहने वाले शिक्षक कार्तिक कुमार वर्मा को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि कार्तिक प्रसाद वर्मा प्लस टू हाई स्कूल डुमरी में शिक्षक के पद पर पदस्थापित है। बताया गया कि पत्नी नूतन वर्मा अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी और साफ सफाई कर रही थी। इसी बीच पर उसके बगल के रहने वाले लोग उसके साथ अचानक मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आए उसके पति कार्तिक प्रसाद वर्मा के साथ रड से वार कर दिया जिससे उसका माथा फट गया है । बताया गया कि बगल के रहने वाले लोग पहले कुआं के पास गोबर रखते थे और रोड में गाय बांध देते थे। उसी को लेकर थाना पुलिस हुई थी और यह वहां पर गोबर रखना और गाय बांधना बंद करवा दिया था। उसी के खुन्नस को लेकर आज इसके सा...