दरभंगा, दिसम्बर 30 -- दरभंगा। बिहार विधान परिषद अंतर्गत दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन सूची की तैयारी के क्रम में अंतिम निर्वाचक सूची के प्रकाशन के अवसर पर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। डीएम ने बताया कि दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जिले में कुल मतदाता 34 हजार 608 है, जिनमें 25 हजार 99 पुरुष मतदाता, नौ हजार 505 महिला मतदाता तथा चार थर्ड जेंडर शामिल हैं। दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जिले में कुल मतदाता दो हजार 901 है, जिनमें पुरुष मतदाता दो हजार 228 तथा महिला मतदाता 673 हैं। निर्वाचक सूची की एक प्रति सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को को उपलब्ध कराया गया। बैठक में बताया गया की अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया गया ...