मऊ, सितम्बर 19 -- मऊ। शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य के नेतृत्व में हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस चुनाव में लगे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बूथों पर सक्रिय होने के लिए कहा। बैठक में शिक्षक एमएलसी चुनाव के क्षेत्रीय सहसंयोजक प्रवीण कुमार गुप्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी संकल्प लें कि चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई जाएगी। भाजपा का एक ही लक्ष्य है कि चुनाव में प्रचंड जीत और संगठन को मजबूत बनाना है। इसके लिए जरूरी है कि बूथ स्तर पर रणनीति को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के विश्वास के बल पर जीत निश्चित है। इस दौरान विधायक रामविलास चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, सुनील कुमार गुप्त, मु...