छपरा, जून 15 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार शिक्षक एकता मंच ने नियोजित शिक्षकों की कालबद्व प्रोन्नति को लेकर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया है।शहर के शिशु पार्क में बिहार शिक्षक एकता मंच की बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता बिहार शिक्षक एकता मंच के अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू' ने की। बैठक का संचालन बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव ने किया ।अध्यक्षता करते हुए बिहार शिक्षक एकता मंच के शिक्षक नेता उदयशंकर गुड्डू'ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों को कई श्रेणियों में बांटकर शिक्षकों का शोषण-दोहन कर रही है।इस बैठक में मुख्य रूप से बिहार पंचायत नगर नियमावली 2020 की सेवाशर्त के अंतर्गत कार्य कर रहे पंचायती राज के नियोजित शिक्षकों की सेवा के बारह वर्ष बाद भी स्नातक ग्रेड में कालबद्ध प्रोन्नति नहीं होने से शिक्षकों ने अपनी गहरी...