रुडकी, अगस्त 24 -- राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक पदोन्नति की मांग को लेकर आज बीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार और जिला महामंत्री विवेक सैनी ने बताया कि संघ अपनी पदोन्नति की मांग को लेकर कई दिन से लगातार चॉकडाउन हड़ताल कर रहा है। वहीं अब संगठन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार यानी आज शिक्षक बीईओ कार्यालय एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे। बताया कि इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। प्रदर्शन के लिए हर ब्लॉक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। बताया कि इसके लिए जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है वह सुबह साढ़े नौ बजे बीईओ कार्यालय पर पहुंच जाए। इसके बाद दस बजे प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...