पलामू, जनवरी 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर में स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (केजी स्कूल) में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2026 के परीक्षार्थियों से नियमित अभ्यास कराते रहने पर बल दिया गया। प्राचार्य आशीष कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में 17 फरवरी से होने वाले वार्षिक माध्यमिक परीक्षा पर गंभीर चर्चा की गई और अभिभावकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इस दिशा में पूरा प्रयास करने का अनुरोध किया गया। प्राचार्य ने अभिभावकों से कहा कि माध्यमिक परीक्षा का अब काफी समय कम बचा है, इस कारण सभी अभिभावक अपने बच्चों को घर में पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें,ताकि परीक्षा में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशस्त्री...