दरभंगा, अगस्त 25 -- केवटी। पचाढ़ी जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को शिक्षक-अभिभावक की विशेष बैठक बुलाई गई। इसमें संवाद, सहयोग और संकल्प के अभिनव आयामों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य विजय कुमार झा ने कहा कि बैठक का प्रयोजन सिर्फ औपचारिकता तक सीमित न रहकर विद्यालय, शिक्षक और अभिभावक तीनों स्तंभों के बीच आपसी सहयोग, सहभागिता एवं उत्तरदायित्व बोध को पुन: स्थापित करना है। प्राचार्य श्री झा ने अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की। इससे पूर्व सभी शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में हाल ही में घटित दुखद घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक में विशेष आवश्यकताओं जैसे अभिभावक वाहन शेड का निर्माण, टेलीफोन बूथ की स्थापना आदि पर भी चर्चा हुई। सीबीएसई प्रभारी ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओ...