दुमका, दिसम्बर 20 -- दलाही, प्रतिनिधि।मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय पिंडारी में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रहे। बैठक में विद्यालय एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। बैठक में सबसे पहले वर्गवार छात्र-छात्राओं के नामांकन, नियमित उपस्थिति तथा उनमें सुधार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। अभिभावकों और शिक्षकों ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए घर और विद्यालय के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। वहीं प्रत्येक माह आयोजित होने वाली मासिक रेल परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों की समीक्षा की गई तथा ...