फिरोजाबाद, नवम्बर 3 -- सिरसागंज नगर के समीपवर्ती गांव में स्थित बालिका इण्टर कॉलेज में दो शिक्षकों का ट्रांसफर होने से छात्राओ ने गुस्सा जताकर नारेबाजी की। छात्राओं ने कहा कि उनकी बोर्ड परीक्षायें नजदीक है ऐसे में उन्हें डर है कि कैसे उनकी पढाई पूरी होगी। प्रधानाचार्य ने उन्हें समझाया। जिसके बाद वे शांत हुई। मामला नगला बल्ल के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज का है, यहां पर लगभग 160 छात्रायें पढती हैं। जिनके लिए प्रधानाचार्य सरिता सिंह, बबीता व दो अटैचमेंट टीचर मोनिका व तन्वी गुप्ता सहित 4 टीचर हैं। कुछ दिन पूर्व शासन की ओर से अटैचमेंट टीचर्स को रिलीव करने का आदेश आया। जिसके तहत सोमवार को अटैचमेंट टीचर मोनिका व तन्वी का ट्रांसफर हो गया। जैसे ही टीचर्स विद्यालय से निकली तो छात्राओ ने सड़क पर आकर हमारी टीचर वापस करो के नारे लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान...