प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का जनपदीय सम्मेलन रविवार को केपी कम्युनिटी में रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा ने परिषदीय शिक्षकों की मांगें पूरी न होने पर नाराजगी जताई। सरकार से मांग की कि शिक्षकों से किसी कीमत पर गैर शैक्षणिक कार्य न लिया जाए। चेतावनी दी कि अगर हम संगठित नहीं रहे तो आने वाले दिनों में शिक्षकों की स्थिति विषम होती जाएगी। पुरानी पेंशन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, प्रोन्नत वेतनमान, वेतन विसंगति, शिक्षकों के सामान्य स्थानान्तरण आदि मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए संघर्षों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। कहा कि अब तक हमें जो भी उपलब्धियां मिली है वह संघर्ष के बल पर मिली है। हम अपनी जायज मांगों को लेकर रहेंगे और सरकार को इसे देना ही होग...