मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- कंपोजिट विद्यालय पीटीसी में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत नगर क्षेत्र के प्राथमिक स्तर के परिषदीय शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों का पांच दिवसीय बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता प्रशिक्षण के प्रथम बैच की शुरुआत की गई। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र बेगीश सिंह गोयल ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। एफएलएन प्रशिक्षण में व्योम गुप्ता, आशीष गुप्ता, मुकुल कौशिक, विनीत कुमार एवं रोशनी वर्मा उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त चंचल सक्सेना, वसीम मसरूर खान, कौसर अशरफ तथा पंकज पुष्कर आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...