दरभंगा, जून 7 -- दरभंगा। राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के मार्च से मई 2025 तक के वेतन और पेंशन के लिए 1094.091 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इसमें वेतन के लिए 460.85 करोड़ और सेवान्त लाभ के लिए 633.241 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह राशि सीएफएमएस के माध्यम से विश्वविद्यालयों के पीएल खातों में भेजी जाएगी। इस राशि का भुगतान भी इसी माध्यम से होगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को वेतन के लिए 50.61 करोड़ और पेंशन के लिए 80.76 करोड़ रुपये मिले हैं। कुल 131.37 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसी तरह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को वेतन के लिए 19.83 करोड़ और पेंशन के लिए 59.43 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कुल 79.26 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय के अधीन उपशास्त्री महाविद्यालयों की गणना 15 जून 20...