नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक निजी स्कूल में मासूमों को अर्धनग्न कर घुमाने का मामला सामने आया है। शिक्षकों पर बच्चों ने गंभीर आरोप लगाए है। मामले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। बताया जा रहा है कि होमवर्क नहीं करने पर बच्चों के जबरन कपड़े उतरवाकर उन्हें ठंड में खड़ा किया गया। शिक्षकों का अत्याचार यही नहीं रुका तो उन्होंने बच्चों से मैदान की सफाई तक करवा डाली। शिक्षा हासिल करने आए बच्चों से झाडू लगवाई गई और लगे हाथ पेड़-पौधों में पानी भी डलवा दिया गया। मामले के सामने आने के बाद शुक्रवार को बजरंग दल और विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता ग्रामीणों और पेरेंट्स के साथ स्कूल पहुंच गए। यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जांच ...