रुडकी, जनवरी 22 -- जिला प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में कला संवर्धन विषय पर आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया। कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए कला शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और कला की विभिन्न विधाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। मास्टर ट्रेनर वैष्णव कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कला शिक्षकों को विभिन्न कलाओं से जोड़ने और उनकी रचनात्मक क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार संचालित किए जा रहे हैं। कार्यशाला के प्रथम दिवस शिक्षकों को क्ले तैयार करने की विधि तथा उसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने के तरीकों की जानकारी दी गई। दूसरे सत्र में माहवार विषयों पर आधारित प्रेरणादायक कलाकृतियां तैयार कर उन्हें कलात्मक कैलेंडर का रूप दिया गया। वहीं मोती कुमार और...