गोंडा, जुलाई 8 -- गोंडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देश पर जनपद इकाई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला पंचायत के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सीएम से संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिला मंत्री विजय नारायण पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण अधीन विद्यालयों में 1 अप्रैल 2005 व उसके पश्चात नियुक्त शिक्षकों का पुरानी पेंशन व्यवस्था यूपीएस का लाभ दिया जाए। परिषदीय विद्यालयों में चल रही पेयरिंग व मर्जर प्रक्रिया रोकी जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति एवं तैनाती की जाए। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रत्येक शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति छठवें वेतन आयोग की संस्कृतियों के अनुसार शिक्षकों को भी 10...