औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- शिक्षक दिवस के अवसर पर दाउदनगर के शिक्षकों ने वेदना दिवस के रूप में मनाया। बीआरसी कार्यालय, दाउदनगर के समीप एकत्रित होकर उन्होंने अपनी पीड़ा और उपेक्षा के विरुद्ध आवाज उठाई। इसका नेतृत्व बिहार राज्य शिक्षक संघ गोप गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लाखों शिक्षक वर्षों से राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, आज भी वेतन निर्धारण और सेवा शर्तों को लेकर अनिश्चितता में हैं। विशिष्ट शिक्षक, जिन्होंने योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है, आठ महीने बीत जाने के बाद भी वेतन निर्धारण से वंचित हैं। उन्हें पूर्व की तुलना में सात से आठ हजार रुपये कम वेतन मिल रहा है, जिससे उनका पारिवारिक बजट बिगड़ गया है। कई शिक्षक ऋण की किस्त तक समय पर नहीं चुका पा रहे हैं और कर्ज के बोझ तले दबते जा ...