भागलपुर, दिसम्बर 14 -- जवाहर लाल उमावि धनौरा परिसर में आयोजित टीएलएम (टीचर लर्निंग मैटेरियल) मेले में शनिवार को शिक्षकों ने आकर्षक व शिक्षाप्रद शैक्षणिक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय धनौरा ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। उसे प्रथम स्थान प्राप्त मिला। जबकि मध्य विद्यालय कुर्मा को द्वितीय और मध्य विद्यालय पंखोरिया को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश कुमार पाण्डेय ने की। कहलगांव प्रखंड अंतर्गत सीआरसी ओगरी में संचालक कुमार ने पद्मनाभ एवं समन्वयक शेखर सिंह के नेतृत्व में टीएलएम 3.0 का आयोजन हुआ। इसमें संकुल के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने स्वनिर्मित टीएलएम का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...