रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- गूलरभोज। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अरविंद पांडे से सुप्रीम कोर्ट के टीईटी पर दिए गए निर्णय पर सरकार की ओर से पुनर्विचार याचिका दायर करने की गुहार लगाई है। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव बुधौरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों का अहित हो रहा है। जबकि उस दौरान शिक्षकों की नियुक्तियों में सेवा नियमावली की आर्हताएं पूर्ण की थीं। सरकार को सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिए। यहां पर कुंदन लाल कौशिक, पुरुषोत्तम सिंह, अर्चना कपूर, मनोहर लाल, शंभू जोशी, आशा त्रिपाठी, बीना वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...