बस्ती, जनवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को लंबित समस्याओं को जिला विद्यालय निरीक्षक से भेंट किया। प्रदेशीय महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी एवं प्रदेशीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह के नेतृत्व में एनपीएस लेजर की अद्यतन एवं हस्ताक्षरित प्रति तैयार कर लेखा पर्ची निर्गत करने व एनपीएस से ओपीएस में आए शिक्षकों की धनराशि को जीपीएफ खाते में स्थानांतरित किए जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने पटल सहायक को शीघ्र पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए गए। कार्यालय में प्राप्त चयन वेतनमान एवं प्रोन्नति वेतनमान से संबंधित पत्रावलियों का निस्तारण किया जा चुका है। अरुण तिवारी, अवधेश सिंह, शिक्षक (भानपुर) के चयन वेतनमान से संबंधित पत्रावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में प्...