हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जिला नैनीताल की बैठक गुरुवार को एचएन इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक में गोल्डन कार्ड स्कीम को हाइब्रिड मोड में लागू करने से होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। शिक्षकों का कहना था कि प्रीमियम राशि में वृद्धि और अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण यह बदलाव शिक्षकों के लिए उचित नहीं है। जिलाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी ने अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में रिक्त पदों को तीन माह में मृत घोषित करने, भर्ती व स्थानांतरण के लिए निदेशालय से पुनर्जीवित कराने के आदेश की कड़ी आलोचना की। जिला महामंत्री एलडी पाठक ने अशासकीय विद्यालयों में भी रिक्त चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियुक्तियां किए जाने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता एचएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भगवान सिं...