अल्मोड़ा, जनवरी 14 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को चौघानपाटा में हुई। गोल्डन कार्ड विसंगति, स्थानांतरण नीति विसंगति व लंबित मामलों के निराकरण की मांग की। बैठक में शिक्षकों व कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। संगठन के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी ने कहा कि सरकार को सभी लंबित मामलों का समाधान करने की जरूरत है। गोल्डन कार्ड में चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान समय से करें। सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षा विभाग में स्थानांतरण सत्र शून्य हो रहा है। कर्मचारियों व शिक्षकों से विकल्प मांगने के बाद भी अब तक स्थानांतरण नहीं हुए हैं। इसके अलावा सरकार व शासन से हर कार्य में पारदर्शिता लाने, सुगम दुर्गम कोटि करण समय से पोर्टल पर दर्ज करने, पुरानी पेंशन बहाल करने आद...