पटना, अगस्त 26 -- बिहार के हजारों शिक्षकों ने 21 सूत्री मांगों के लिए मंगलवार को गर्दनीबाग में भूख हड़ताल और सत्याग्रह किया। बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के नेतृत्व में हुए इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शिक्षकों ने मांगों का शीघ्र समाधान की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि उनकी मेहनत को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि नियोजित से विशिष्ट और प्रधान शिक्षक बन चुके शिक्षकों को उनकी मूल नियुक्ति तिथि से ही सेवा निरंतरता का लाभ दिया जाए। नियमावली-2023 के तहत सभी विशिष्ट शिक्षकों के वेतन संरक्षण के साथ समस्थानिक इंडेक्स में वेतन निर्धारण हो। उन्होंने बताया कि इस विलंब के कारण ढाई लाख शिक्षकों को प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी संजीव कुमार सिंह...