प्रयागराज, जनवरी 23 -- विद्यार्थियों को तनाव-प्रबंधन में कौशल-युक्त बनाने के लिए मनोविज्ञानशाला की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ। विशेषज्ञों डॉ. ज्योति बैजल, डॉ. प्रिया सोनी खरे, डॉ. नीता साहू, डॉ. अमरीन अहमद अली, रेनू सिंह, डॉ. जोया परवीन ने यदि तनाव का उचित प्रकार से प्रबंधन किया जाए तो वह विद्यार्थी की उत्पादकता में वृद्धि करता है तथा उच्च-निष्पादन का कारण बन सकता है। तनाव अथवा प्रतिबल विद्यार्थी के जीवन में व्यापक प्रभाव डालते हैं जिसकी परिणति उनके व्यवहारों में विभिन्न प्रकार के लक्षणों में दिखती है। मनोविज्ञानशाला के निदेशक पीएन सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों में शैक्षिक स्तर पर होने वाला तनाव, विद्यालय के वातावरण से संबंधित तनाव, घर का वा...