जमशेदपुर, मई 28 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इस वर्ष भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 प्रदान करेगा। मंत्रालय ने इस पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और इच्छुक शिक्षक 9 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के लिए विंडो मंत्रालय के पोर्टल पर उपलब्ध है।शिक्षकों के नामांकन से लेकर चयन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही संपन्न होगी। मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन प्रक्रियाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा। ऑनलाइन नामांकन के बाद, जिला स्तरीय कमेटी शिक्षकों को शॉर्टलिस्ट कर अपनी रिपोर्ट राज्य स्तरीय कमेटी को भेजेगी। राज्य स्तरीय कमेटी बैठक कर राज्य से 3 शिक्षकों का चयन कर उनके नाम नेशनल जूरी को भेजेगी। नेशनल जूरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मा...