पटना, सितम्बर 13 -- कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के पूर्णिया दौरे में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर नाराजगी जाहिर की है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने कहा कि शिक्षक बच्चों का भविष्य संवारते हैं, उन्हें अब भीड़ जुटाने और टिकट चेक करने का जिम्मा दिया जा रहा है। यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रशासन 200 बसों में जीविका दीदियों को सभास्थल तक ले जाने और वापस लाने के लिए शिक्षकों को जबरन कंडक्टर बनने पर मजबूर कर रहा है। चुनाव में जनता ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। कांग्रेस पार्टी शिक्षकों के सम्मान और शिक्षा के अधिकार के लिए हमेशा लड़ेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में जनता का सैलाब देखकर एनडीए सरकार घबरा गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...