अररिया, अक्टूबर 11 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले के सभी तरह के शिक्षकों के अक्टूबर माह का वेतन भुगतान दीपावली और छठ से पूर्व किया जाएगा। इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी किया है। सभी प्रधानाध्यापक 16 अक्टूबर को अनुपस्थिति विवरणी संबंधित बीआरसी में जमा करेंगे और इसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा 17 अक्टूबर को जिला कार्यालय में जमा कर दिया जाएगा ताकि दिवाली से पूर्व भुगतान किया जा सके। इसे लेकर जिले के बिहार विशिष्ट अध्यापक-प्रधान शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को साधुवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...