पीलीभीत, जनवरी 6 -- पीलीभीत। राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में शिक्षकों को बेसिक ड्रामा लाइफ सपोर्ट एवं फर्स्ट रेस्पॉन्ड का प्रशिक्षण दिया गया। उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बेसिक ड्रामा लाइफ सपोर्ट एवं फर्स्ट रेस्पॉन्ड विषय पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के समन्वय से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बरखा के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सचिन गिहार ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने एवं जीवन रक्षा के लिए सक्षम बनाते हैं, जो वर्तमान समय की अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों ...