लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- शिक्षकों के समायोजन पर शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई है। बैठक में शिक्षक संघ पदाधिकारी ने कहा कि संगठन के सुझावों का संज्ञान लिए बिना समायोजन किया गया है। इसमें बहुत अनियमिताएं हुई हैं। साथ ही शिक्षक संघ का कहना है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद पर समायोजन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें शिक्षक संघ ने अपने सुझाव दिए हैं। बीएसए को दिए गए ज्ञापन में शिक्षक संघ ने मांग की है कि जिले में इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद की रिक्तियां प्रकाशित की जाएं। इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद के लिए कितने शिक्षकों ने स्वीकृति दी है उन शिक्षकों की सूची प्रकाशित की जाए। इसके अलावा इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद पर समायोजन से पहले शिक्षकों से विकल्प लिए जाएं। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी और जिला मंत्री मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षकों में बी...