लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता जय नरायण इंटर कॉलेज सभागार में हुई उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद की बैठक में विधान परिषद चुनाव तैयारियों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने खंड शिक्षक निर्वाचन की मतदाता सूची पर चर्चा की। संचालन महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र बताया कि बैठक में अनेक निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षक पदाधिकारियों ने बताया कि अधिकांश विद्यालयों/शैक्षिक संस्थाओं में शिक्षक मतदाता पंजीकरण फार्म 19 दे दिए गए हैं। उन्हें वापस लेकर निर्वाचन कार्यालयों में जमा कराया जा रहा है। बैठक में निर्णय किया गया कि प्रदेश के सभी छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में शिक्षकों के वोटर फार्म संख्या 19 प्रत्येक दशा में छह नवम्बर...