मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सभी सरकारी शिक्षकों के वेतन निर्धारण का री-कैलकुलेशन होगा। इससे पता चल जाएगा किस शिक्षक के वेतन निर्धारण में कहां गड़बड़ी की गई है। विशिष्ट शिक्षकों से लेकर अन्य शिक्षकों के वेतन निर्धारण में अलग-अलग अंतर-गड़बड़ी की शिकायत सामने आने पर यह निर्देश दिया गया है। शिक्षा की बात-हर शनिवार कार्यक्रम में वेतन निर्धारण में गड़बड़ी को लेकर शिक्षकों ने मुद्दा उठाया था। इस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने यह निर्देश दिया है। शिक्षकों ने कहा था कि एक ही प्रवृति और एक ही प्रक्रिया से नियुक्त शिक्षकों के वेतन में अलग-अलग जिलों में काफी भिन्नता है। किसी को कुछ वेतन मिल रहा है तो किसी का वेतन कुछ और है। इस पर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि फिक्सेशन के आधार पर सभी शिक्षकों के वेतन ...