बागेश्वर, अक्टूबर 3 -- बागेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज भेटा में लंबे समय से शिक्षकों का टोटा चल रहा है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षकों की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेखा देवी के नेतृत्व में भेटा के ग्रामीण शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से स्कूल में भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...