दुमका, सितम्बर 17 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र गोपीकांदर में मंगलवार को प्रखंड के सभी शिक्षक की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीपीओ शमीम परवेज ने किया। इस गुरु गोष्ठी में बीते माह की कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं अगले माह की कार्यों की रूप रेखा तैयार की गई। मौके पर जानकारी दिया गया कि 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विद्यालय के आस पास साफ सफाई एवं स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए। बाल सांसद, बाल स्वच्छता, सहित सभी स्कूली बच्चों की स्वच्छता पर ध्यान दिया जाना चाहिए। स्वच्छता पखवाड़ा में होने वाले कई तरह की जांच में स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य जांच में सहयोग करने की अपील की गई। गुरु गोष्ठी में कई तरह के रिपोर्ट की प्रतिवेदन जमा की गई। इस अवसर पर बैठक में बीपीआर परवेज अख्तर, ...