सीवान, जनवरी 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के प्रारंभिक शिक्षकों के वर्षों से लंबित बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है। संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि जहां विभाग के अन्य संभागों में कार्यरत पदाधिकारियों, लिपिकों और परिचारियों को समय-समय पर बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता मिल जाता है। वहीं शिक्षकों के मामले में दोहरी नीति अपनाई जा रही है। शिक्षकों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कार्यालयी कार्य संस्कृति पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया है। पत्र के...