बिजनौर, अगस्त 26 -- केएम इंटर कॉलेज में शिक्षकों के दो गुटों में भिड़ंत के बाद अखाड़ा स्थल बन गया। प्रार्थना सभा के बाद बच्चों के सामने ही शिक्षकों के दो गुटों में गाली गलौज के बाद हाथापाई हो गई। मारपीट में तीन शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षकों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। केएम इंटर कॉलेज के शिक्षक महेंद्र सिंह व अभिषेक कुमार के बीच प्रार्थना सभा पर सवेरे पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। दोनों शिक्षकों में मारपीट होते देख प्रवक्ता अनिल कुमार बीच बचाव में सामने आ गए। आरोप है कि इस दौरान महेंद्र सिंह ने अनिल कुमार कुमार पर भी हमला बोल दिया। दोनों में भी जमकर हाथापाई होने लगी। प्रधानाचार्य ने हस्तक्षेप कर शिक्षकों के दोनों गुटों को उनके क्लास रूम में भेज दिया। आरोप है कि इस दौरान प्रवक्ता अनिल कुमार...