बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- शिक्षकों के दुख-सुख का साथी और सहयोगी बनेगा 'नालंदा टीचर्स क्लब केक काट शिक्षकों ने बनाया क्लब, पहले दिन क्लब से जुड़े जिले के 51 शिक्षक रामचंद्रपुर में हुई बैठक, बनायी आगे की रणनीति अगली बैठक में अध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्यों का होगा चयन फोटो : नालंदा टीचर्स क्लब : रामचंद्रपुर में सोमवार को नालंदा टीचर्स क्लब की बैठक में शामिल शिक्षक संजीव रंजन व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर की रामचंद्रपुर शिक्षक कॉलोनी गुरुकुलम परिसर में सोमवार को जिलेभर के शिक्षकों ने केक काट 'नालंदा टीचर्स क्लब की शुरुआत की। यह क्लब अब शिक्षकों के दुख-सुख का साथी और सहयोगी बनेगा। पहले दिन ही इस क्लब से जिले के 51 शिक्षक जुड़े। इसका विस्तार किया जा रहा है। इस अवसर पर रामचंद्रपुर में हुई बैठक शिक्षकों ने आगे की रणनीति बनायी। बिहार माध्यमिक श...