मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी हिंदी विभाग के सत्र 2024-26 के दूसरे सेमेस्टर के छात्रों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर प्राध्यापकों के तबादले पर विरोध जताया है। उनका कहना है कि बीच सत्र में प्राध्यापकों के तबादला से उनकी पढ़ाई फंस गई है। दरअसल, विभाग के तीन शिक्षकों डॉ. साक्षी शालिनी, डॉ. उज्ज्वल आलोक और डॉ. संध्या पांडेय का तबादला किया गया है। इस तबादले को निरस्त करने की मांग विद्यार्थी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि पीजी में 216 छात्र नामांकित हैं। 21 पेपर की पढ़ाई होती है। बीच में शिक्षकों का तबादला कर देने से इन विषयों की पढ़ाई कौन कराएगा, यह पता नहीं। इससे पहले छात्रों ने कुलपति को भी आवेदन देकर यह मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...