गढ़वा, सितम्बर 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर पूर्व मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं और अपने गुरुजनों को शॉल ओढ़ाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने अपने गुरुजनों से आशीर्वाद भी लिया। मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि किसी भी इंसान की सफलता में गुरू का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षक के बदौलत ही इंसान अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कर्ज को उतारना 10 जन्मों में भी संभव नहीं है। हम सभी को शिक्षकों का हमेशा हृदय से सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले के शिक्षक व छात्र तथा आज के शिक्षक व छात्र में काफी बदल...