सीवान, अगस्त 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षक नेता आनंद पुष्कर जी के नेतृत्व में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब चार दर्जन महाविद्यालयों में वर्ष 2009 के बाद सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली के तहत नियुक्त 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी वर्षों से वेतन से वंचित हैं। वेतन नहीं मिलने से इनके समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे लेकर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मिलकर न्याय की गुहार करेगा। इसी क्रम में यह बात सामने आई कि शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय अधिनियम का हवाला देकर इन नियुक्तियों को अमान्य ठहराने का प्रयास कर रहा है।...