गया, दिसम्बर 26 -- शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (बीएसटीए) गोपगुट का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) आनंद कुमार से मिला। इस दौरान शिक्षकों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। डीपीओ ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में वेतन, पदोन्नति, एरियर भुगतान, सेवा पुस्तिका संधारण और ईपीएफ अद्यतन जैसे विषय प्रमुखता से उठाए गए। डीपीओ ने बताया कि प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के वेतन संरक्षण के साथ एरियर भुगतान से संबंधित पत्र बहुत जल्द निर्गत कर दिया जाएगा। वहीं, बेसिक ग्रेड और स्नातक ग्रेड के शिक्षकों की पदोन्नति का आदेश भी शीघ्र जारी होगा। प्रधान शिक्षकों, विशिष्ट शिक्षकों और विद्यालय अध्यापकों की सेवा पुस्तिका संधारण में कुछ समय ...