समस्तीपुर, दिसम्बर 24 -- बिथान । बिथान प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने जानकारी दी है कि बुधवार को प्रखंड के बीआरसी परिषद भवन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान शिक्षकों से संबंधित किसी भी प्रकार के वाद-विवाद,शिकायत या अन्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक समस्याओं का ऑन-स्पॉट समाधान किया जाएगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने सभी शिक्षकों से निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखने की अपील की है,ताकि उनका त्वरित और प्रभावी निदान किया जा सके। इस पहल से शिक्षकों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रह...