सीवान, अगस्त 25 -- सीवान, हिप्र। शहर के निराला नगर स्थित संघ भवन परिसर में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक फणींद्र मोहन सिन्हा की अध्यक्षता में रविवार को हुई। इसमें गत बैठक की संपुष्टि, सीडब्लयूजेसी राघवेंद्र शर्मा एवं अन्य में पारित आदेश में वेतन निर्धारण एवं अन्य भुगतान, प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों को प्रोन्नति के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी से हुई वार्ता के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा नियमित व नियोजित शिक्षकों के डीए भुगतान, प्रोन्नत शिक्षकों के अंतर वेतन के भुगतान, शेष शिक्षकों के लिए संगत पत्र निर्गत करने को लेकर विमर्श की गई। संघ की सदस्यता का निर्धारित मूल्यलेकिर अधिक से अधिक शिक्षकों को सदस्य बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही सदस्यता जमा जल्द से जल्द करने को कहा गया। संघ भवन के साज-सज्जा एवं छत पर चाहरदीवारी निर्माण के लिए...