बलरामपुर, जनवरी 21 -- जरवा, बलरामपुर। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवलगढ़ में शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्रों ने सक्रिय सहभागिता की। बैठक राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप निर्धारित एजेंडे पर केंद्रित रही। बैठक के दौरान विद्यालयों को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षकों को बच्चों की बुनियादी दक्षताओं को मजबूत करने, नियमित ऑकलन करने तथा सीखने के परिणामों में सुधार लाने पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए अकादमिक योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही शिक्षण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से निर्णय लक्ष्य ऐप के माध्यम ...