मथुरा, जनवरी 25 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रान्तीय अभ्यास वर्ग का समापन शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन के बाद संपन्न हुआ। महासंघ ने शिक्षकों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का निर्णय लिया है। महासंघ के प्रान्तीय अभ्यास वर्ग में बृज प्रान्त व मेरठ प्रान्त के 27 जनपदों के 250 शिक्षक प्रतिनिधि व प्रान्तीय पदाधिकरियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार मिश्र, महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. कमल कौशिक, प्रदेश महामंत्री जोगेन्द्र पाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सिंह व प्रदेश महामंत्री प्रदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्...