पलामू, सितम्बर 6 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाते हुए भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। साथ ही स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेत्तरों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। पांकी क्षेत्र से विधायक सह स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने प्राचार्य डॉ. एके सिंह के साथ कार्यक्रम का उदघाटन करने के बाद कहा कि शिक्षकों की महता कलम से लिखी नहीं जा सकती है। विधायक ने शिक्षक अपने सामने बैठे बच्चों को बगैर भेदभाव किए उत्तम शिक्षा देते हैं और सभी क्षेत्र के लिए योग्य पेशेवर देते हैं। शिक्षक का पेशा बेहद ही नोबल है और पूरे दुनिया की तुलना में भारत में शिक्षकों को सर्वाधिक सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही देश का भविष्य उज्ज्वल हो स...