देहरादून, अगस्त 30 -- राज्य के माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने चॉकडाउन हड़ताल खत्म कर दी है। सोमवार से शिक्षक स्कूलों में पढ़ाना शुरू कर देंगे। हालांकि शिक्षण के अलावा अन्य कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा। इधर, सोमवार से शिक्षा निदेशालय पर प्रस्तावित धरने को यथावत रखा गया है। धरने में शामिल होने के लिए देहरादून समेत चार जिलों के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक में काम पर लौटने का फैसला लिया गया। प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही सभी जिला, ब्लॉक और मंडल कार्यकारिणियों के साथ रायशुमारी के बाद संघ ने इसका ऐलान किया। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने बताया कि छात्रों के व्यापक हितों को देखते हुए यह फैसला लिया है। शिक्षक पढ़ाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं करेंगे। साथ ही चरणबद्ध आंदोलन यथ...