बेगुसराय, नवम्बर 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के स्थानीय डीपीओ स्थापना की ओर से जिले के सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है। यह आदेश 13 नवम्बर को आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयों के आधार पर जारी किया गया। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि नियमित कोटि के शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी चिह्नित मिडिल स्कूल के एचएम की ओर से प्रत्येक माह की 25वीं तारीख को समर्पित किया जाएगा। इसी तरह वर्ग एक से आठ के नियमिति कोटि के शिक्षकों के सेवांत लाभ के लिए कागजात भी समर्पित किया जाना है। वहीं एचएम, प्रधान शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक व नियोजित शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी बीईओ की ओर से 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। विपत्र भेजने से प...