प्रयागराज, जनवरी 16 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का दोबारा सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी का संगठन की ओर से कर्नलगंज इंटर कॉलेज में शुक्रवार को अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि सुरेश कुमार त्रिपाठी ने संगठन के संस्थापक ओम प्रकाश शर्मा की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शिक्षक आंदोलन में ओम प्रकाश शर्मा का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने शिक्षकों की उपलब्धियों को नवीन ऊंचाई तक पहुंचाया। शिक्षकों ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष का जो दायित्व दिया है वह मैं अपने पूरी क्षमता से शिक्षकों की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा। अध्यक्षता और संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने कहा कि प्रयागराज के लिए गर्...