पटना, दिसम्बर 26 -- ठंड की छुट्टियों के दौरान 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित शिक्षकों के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इस निर्णय से प्रशिक्षण के लिए विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में टैग किए गए दस हजार से अधिक शिक्षकों को राहत मिली है। प्रशिक्षण के लिए टैग शिक्षकों को उनके पंजीकृत मोबाइल पर सूचना भेजी गई है। यह प्रशिक्षण अब जनवरी में ही किसी अन्य तिथि में होगा। नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीईओ को निर्देशित किया गया है कि चयनित शिक्षकों को 'ई-शिक्षा कोष' पोर्टल से अनटैग कर दिया जाए, ताकि उन्हें प्रशिक्षण की नई तिथि के पूर्व असुविधा न हो। शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कई शिक्षकों के लिए छुट्टियों के दौरान...