गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को आयोजित मानवीय और संवैधानिक मूल्यों पर आधारित माध्यमिक और राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में डॉ. सर्वेश राय, डॉ. अनामिका और डॉ. शाज़िया रशीदी ने विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रज्ञा माड्यूल के तहत संविधान में निहित मूल अधिकार, कर्तव्य, समानता, न्याय, बंधुत्व, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा, सहिष्णुता, ईमानदारी, भाईचारा और सेवाभाव जैसे मानवीय मूल्यों को शिक्षा से जोड़ने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में पोस्ट टेस्ट और फीडबैक सत्र आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मंच संचा...